नवादा। नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित नवादा जिला क्रिकेट लीग 2020- 21 के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब ने कादिरगंज क्रिकेट क्लब को 45 रनों से हराया।
ग्राउंड गीला होने के कारण मैच 20-20 ओवर का खेला गया। कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और आदर्श सिटी की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श सिटी की पूरी टीम 20वें ओवर के अंतिम बॉल पर 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
नागेंद्र ने 31, यशदीप श्रेयने 27 एवं विवेक कुमार ने 23 रनों का योगदान दिया। कादिरगंज क्रिकेट क्लब की ओर से नाजिश ने 3, कौशल शिशुपाल एवं अरनव ने दो-दो विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किये।
116 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी कादिरगंज क्रिकेट क्लब की पूरी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और 16वें ओवर में मात्र 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अतुल ने सर्वाधिक 15 एवं नाजिश ने 12 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं छू सके।
आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल ने तीन, राजकुमार ने दो जबकि यशदीप व हर्ष को एक-एक विकेट मिला।
लो स्कोरिंग मैच मैं आदर्श सिटी ने कादिरगंज क्रिकेट क्लब को हरा कर सेमीफाइनल खेलने की अपने दावे को पुख्ता किया जबकि कादिरगंज क्रिकेट क्लब की टीम की सेमीफाइनल खेलने की राह मुश्किल कर दी।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच यशदीप श्रेय रहे जिन्होंने मात्र 10 गेंदों में 27 रन बनाये एवं अपनी टीम के लिए कसी हुई गेंदबाजी की।
आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में आशीष पटेल एवं अजय कुमार थे जबकि मैच रेफरी की भूमिका में सुरेश यादव रहे।
मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, सचिव मनीष आनंद, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आशुतोष चंद्र, टूर्नामेंट कमेटी के राजेश कुमार मुरारी, राकेश रंजन, मनीष गोविंद सक्रिय रहे।
कल का मैच मिर्जापुर स्पोर्टिंग क्लब एवं नवादा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।