आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग आरा क्रिकेट एकेडमी बी ने वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब को 201 रन से हराया। शिवम ने शानदार शतक बनाते हुए 108 रन बनाए।
अंतर्गत खेली जाने वाली जूनियर डिवीजन में आज आरा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम वाई एम सी सी क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 11:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ|
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिवम ने शानदार शतक बनाते हुए 108 रन बनाए। प्रभात ने 97 रन और रितिक कुमार ने एक बार फिर नाबाद 54 रनों का योगदान किया।
वाई एम सी सी की तरफ से विमलेश, आशुतोष और रुद्र ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
306 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आईएमसीसी की टीम मात्र 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रीतम ने 16 रन, रूद्र माही ने 17 रनों का योगदान किया।
आरा क्रिकेट एकेडमी बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बब्लू ने सर्वाधिक 3 विकेट, प्रभात और अमर ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार आरा क्रिकेट एकेडमी बी की टीम ने यह मैच 201 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर विशेष एवं कुंदन थे। स्कोरिंग ओम ने की।
कल का मैच भोजपुर पैंथर बनाम वाईएमसी के बीच प्रातः 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज के मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।