पटना। राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में शुरू होने वाले सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच स्टेट कोचिंग सेंटर ने वी पब्लिक स्कूल को छह विकेट से पराजित किया।
गुरुवार को खेले गए इस मैच में टॉस वी पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में स्टेट कोचिंग सेंटर ने लक्ष्य के नाबाद 64 रनों की मदद से 19.3 ओवर में चार विकेट पर 183 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम के लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एस घोष ने प्रदान किया। टूर्नामेंट के संयोजक गुलशन कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 30 जनवरी को एमडीएस पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
वी पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन , साहिल 77 रन, हर्षित 23 रन, विश्वनाथ 2/28, जयवर्धने 2/37
स्टेट कोचिंग सेंटर : 19.3ओवर में चार विकेट पर 183 रन, लक्ष्य नाबाद 64 रन, विश्वनाथ 42 रन, साहिल 1/38, जिशु 1/34