मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्वी चंपारण जिला अंडर-16 फुटबॉल लीग में चकिया एकेडमी, एथलेटिक क्लब और Sports क्लब, मोतिहारी ने जीत हासिल की।
चकिया एकेडमी चकिया ने स्टूडेंट क्लब मेंहसी को 1-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद खेल के 53वें मिनट पर चकिया के जर्सी नंबर 17 अभिषेक कुमार ने गोल कर वन जीरो की बढ़त ली जो अंत तक कयम रहा।
खेल के 10वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 3 अशरफ अली अंसारी को गलत खेलने के कारण रेफरी मिथिलेश कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।
दूसरे मैच में एथलेटिक्स क्लब ने रॉयल क्लब अगरवा को 2-0 से पराजित किया। दोनों गोल मध्यांतर के पहले हुए। खेल के 22वें मिनट पर एथलेटिक क्लब के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद सईद ने गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 38वें मिनट पर मुस्तफा ने गोल कर 2-0 की बढत ली जो अंत तक कायम रहा।
तीसरे मैच में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने निर्मल जख्मी कोटवा को 2-1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 8वें मिनट पर निर्मल जख्मी के साकिब नेहाल ने गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 28वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 9 महताब आलम ने गोल कर एक-एक की बराबरी की। मध्यांतर के बाद खेल के 50वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 10 इंदर कुमार ने गोल कर 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा।
कल 11:00 बजे से पहला मैच स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी बनाम चकिया एकेडमी के बीच जबकि दूसरा मैच स्टूडेंट क्लब मेंहसी बनाम एथलेटिक क्लब जबकि तीसरा मैच 2:30 बजे से निर्मल जख्मी कोटवा बनाम रॉयल किंग्स इलेवन अगरवा के बीच खेला जाएगा।