मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग के फाइनल में स्टूडेंट क्लब, मेहसी (बी डिवीजन) और Sports क्लब,मोतिहारी (ए डिवीजन) ने फाइनल का टिकट कटाया।
बी डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में स्टूडेंट क्लब मेहसी ने सिकरहना Sports क्लब ढाका को 4-1 से पराजित किया। खेल के 24वें मिनट पर ढाका के जसीन अहमद ने गोल किया। 30वें मिनट पर मेहसी के गुलाम रब्बानी खान ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
दूसरे हाफ में खेल के 55 व 58वें मिनट में गुलाम रब्बानी खान ने लगातार दो गोल कर अपनी टीम को 3-1 की मजबूत बढ़त दिला दी। 80वें मिनट में मेहसी के जफर खान ने गोल कर अपनी टीम को 4-1 की शानदार जीत दिला दी। मेहसी के अमन कुमार को समाजसेवी जगदीश विद्रोही और सागिर आलम ने बेस्ट 22 प्लेयर का अवार्ड दिया।
ए डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में Sports क्लब,मोतिहारी ने इलेवन स्टार लखौरा को टाईब्रेकर में 4-3 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। तबीश को बेस्ट 22 प्लेयर का अवार्ड संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव ने प्रदान किया।