31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का शानदार आगाज कल

पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग का रविवार को शानदार अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा ग्राउंड पर होगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन मुकाबला धनलक्ष्मी लायंस बनाम शोभित बांबर्स के बीच खेला जायेगा। पहले दिन का दूसरा मुकाबला टाइटन नागार्जुना बनाम शिवालिक फाइटर  का होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा।

उन्होंने बताया कि मैच रंगीन ड्रेस में व्हाइट बॉल से खेला जायेगा। टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक दो-दो मैच खेले जायेंगे। कुल 12 टीमों को चार पूलों बांटा गया है। प्रत्येक टीम को लीग राउंड में दो-दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद हर पूल की टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को खेला जायेगा।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन को लेकर ग्राउंड को पूरा सजाया जा चुका है। टूर्नामेंट का सफल  सरदार पटेल स्पोटर्स के तकनीकी सहयोग से संयोजक सुमित शर्मा की देखरेख में कराया जा रहा है।

संयोजक सुमित शर्मा के अनुसार इस लीग में कुल 12 टीमें धनलक्ष्मी लायंस, शोभित बॉबर्स, आरआर चेंजर्स, एपेक्स सुपर किंग, बिग पैंथर श्री वेकेंटेश्वरा,दबंग आदित्य, टाइटन नागार्जुना, शिवालिक फाइटर, जेपी थंडरबोल्ट, आरआईटी चैंपियन, तुलाज वारियर्स, जीएनआईओटी ब्लास्टर हिस्सा ले रही हैं। टीमों का निर्माण सेलेक्शन ट्रायल के बाद किया गया है।   

भाग लेने वाली टीमें

एपेक्स सुपर किंग : अगस्तया कुमार (कप्तान), आलोक राज, आयुष सिंह, कृष्णा वर्मा, रवि शंकर, आयुष अनय, ईशान सिंह, शिवम कुमार, पीयूष सिंह, विवेक कुमार, आरव राय, लक्ष्य प्रकाश,देवांश अश्वल (विकेटकीपर)

विग पैंथर्स श्रीवेकेंटेश्वर : शुभम दूबे (कप्तान), हिमांशु राज, शिवाशीष नारायण (विकेटकीपर), सोनू कुमार, रवि कुमार, निर्भय कुमार, गौरव कुमार, सचिन कुमार सोनी, अनिकेश कुमार, मनीष कुमार, मो कैफ, आर्यन राज, मासूम कुमार।

दबंग आदित्य : प्रखन ज्ञान, यश प्रताप, अग्रणी कुमार, गुंजन कुमार, प्रत्यूष विधु (विकेटकीपर), सूर्या प्रकाश, अनिकेत कुमार, हर्षवीर सिंह ग्रीवाल, राजू कुमार, अभिषेक राज, राजवीर शुक्ला, विवेक राज,प्रकाश कुमार (कप्तान)

जीएनआईओटी ब्लास्टर : जस्टिन करेटा, रॉकी कुमार, शोभित कुमार, कुमार शान (कप्तान), गुड्डू कुमार, आनंद कुमार बेहरा, हर्ष राज (विकेटकीपर), नीतीश कुमार, विशाल कुमार, हर्ष राज, मयंक आयुष, संकेत सिन्हा, कन्हैया कुमार सिन्हा।

आरआईटी चैंपियंस : विकास कृष्णा, हर्ष रंजन, श्याम बिहारी, उज्ज्वल राज, रौशक कुमार, दीप प्रकाश (कप्तान), शानू साह (विकेटकीपर), मोहित कुमार, आयशकांत शिवांग, आदित्य कुमार, दीपक कुमार,राजीव कुमार, आयुष कुमार।

तुलाज वारियर्स : गालिब सुल्तान, सूर्यश कुमार (कप्तान), मो तौसिफ अली, निकेतन कुमार, आयुष श्रीवास्तव, अश्वनी राज, सत्यम देव (विकेटकीपर),ऋषभ राज, आकाश कुमार, आरव झा, करण कुमार, रुद्धा रजनीश, गौरव कुमार।

धनलक्ष्मी लायंस : अभ्यूदय सिंह, नितिन कुमार (कप्तान), अनुराग कुशनल, राजवीर सिंह, यश आदित्य, राज सिंह, मनतोष यादव, राजा कुमार, कुमार देव प्रकाश (विकेटकीपर), युवराज वर्मा, रुद्रा, शुभम कुमार, स्वराज शर्मा।

शोभित बांबर्स : फजल रहमान (कप्तान), अमन कुमार, आदित्य राज, शिवम कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, रितेश कुमार, मनजीत कुमार, अभय कुमार, मुकुल कुमार, रजनीश कुमार, गुलशन कुमार पॉल, अविनाश कुमार।

आर आर चेंजर्स : सौरभ कुमार गुप्ता, अनुराग कुमार, रितेश कुमार (विकेटकीपर), राहुल कुमार, साहिल रंजन, सोनू शर्मा, मोहित झा, मनी मलय, नंद किशोर, कृष्णा पांडेय, मो कैफ आलम, भाग्य रंजन, राहुल कुमार।

टाइटंस नागार्जुना : पारस शर्मा, सम्यक जैन, अंतरिक्ष कुमार, देवेश गोयल, अपूर्व सौरभ, शुभ श्लोक, विश्वजीत कुमार, धनंजय कुमार, मोहित कुमार, करण राज, अमृत्या चौधरी, आदित्य प्रकाश (कप्तान)।

शिवालिक फाइटर : अभिषेक कुमार, यश कुमार, कार्तिक राज, अमृतेश राज, नितिन राज, रोहित कुमार, विशाल शंकर (कप्तान, विकेटकीपर), सुमित कुमार, रौशन कुमार, रोहित कुमार पांडेय, साहिल प्रकाश, अभिषेक राज, अमित कुमार।

जेपी ग्रुप थंडरबोल्ट : अभिनंदन कुमार, अविरल शाश्वत,तन्मय कुमार, आदित्य सिंह, हर्ष राज, रोहित राज, अंकित राज, अनिरुद्ध कृष्णा,गौरव कुमार, वात्सल्य गौढ़, कनिष्क चौरसिया, पार्थ (कप्तान), प्रताप कुमार।

कार्यक्रम

टीमों का बंटवारा चार पूलों में

पूल ‘क’ : धनलक्ष्मी लायंस, शोभित बॉबर्स, आरआर चेंजर्स
पूल ‘ख’ : एपेक्स सुपर किंग, बिग पैंथर श्री वेकेंटेश्वरा, दबंग आदित्य
पूल ‘ग’ : टाइटन नागार्जुना, शिवालिक फाइटर, जेपी थंडरबोल्ट
पूल ‘घ‘ : आरआईटी चैंपियन, तुलाज वारियर्स, जीएनआईओटी ब्लास्टर

मैचों के कार्यक्रम

17 जनवरी : धनलक्ष्मी लायंस बनाम शोभित बांबर्स (सुबह 8 बजे से)
                   टाइटन नागार्जुना बनाम शिवालिक फाइटर (10.30 बजे से)

18 जनवरी : शिवालिक फाइटर बनाम जेपी थंडरबोल्ट (सुबह 8 बजे से)
                 धनलक्ष्मी लायंस बनाम आरआर चेंजर्स (10.30 बजे से)
19 जनवरी : आरआर चेंजर्स बनाम शोभित बांबर्स (सुबह 8 बजे से)
                  जेपी थंडरबोल्ड बनाम टाइटन नागार्जुना (10.30 बजे से)
20 जनवरी : एपेक्स सुपर किंग बनाम बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा (सुबह 8 बजे से)
                  जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम आरआईटी चैंपियन (10.30 बजे से)
21 जनवरी : जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम तुलाज वारियर्स (सुबह 8 बजे से)
                   एपेक्स सुपर किंग बनाम दबंग आदित्य (10.30 बजे से)
22 जनवरी : बिग पैंथर्स श्री वेकेंटश्वरा बनाम दबंग आदित्य (सुबह 8 बजे से)
                  तुलाज वारियर्स बनाम आरआईटी चैंपियंस (10.30 बजे से)
23 जनवरी : सेमीफाइनल : विजेता पूल ‘क’ बनाम विजेता पूल ‘ग’ (सुबह 8 बजे से)
                  सेमीफाइनल : विजेता पूल ‘ख’ बनाम विजेता पूल ‘घ‘ (10.30 बजे से)
24 जनवरी : फाइनल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights