18 C
Patna
Monday, January 13, 2025

अशोक जैन नॉकआउट क्रिकेट : मो शाकिब का शतक, स्टूडेंट क्लब विजयी

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबला में स्टूडेन्ट क्लब चाईबासा ने लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एक एकतरफा मुकाबले में 116 रनों पराजित किया।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टॉस स्टूडेंट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरो में 8 विकेट के खोकर 266 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज मो0 साकीब ने 12 चौकों एवं 6 छक्कों की मदद से शानदार 109 रनों की शतकीय पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजो में एस0एस0 दास ने 5 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 43 रन, मो अज्जम खान ने 2 चौकों की मदद से 35 रन एवं गौरव कुमार सिंह ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।

लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ओर से सुबोदिप मुर्खीजी ने 65 रन देकर 3 विकेट, विश्वाजीत सिंह ने 54 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि डेविड सांगाएवं अभिषेक पाण्डेय को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए 35 ओवरों में 267 रनों का पीछा करने उतरी लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की टीम 30 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सका और लक्ष्य से 116 रन दूर रह गया।

इस टीम की ओर से डेविड सांगा ने 1 चौका एवं 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में सोंगा डांगिल ने 3 चौकों की मदद से 26 रन एवं सुबोदिप मुर्खजी ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाए।

 स्टूडेंट क्लब की ओर से सजरूल होदा ने 18 रन देकर 2 विकेट, रोहण निशांत झा ने 18 रन देकर 2 विकेट, तौसिफ एहसान ने 38 रन देकर 2 विकेट, कैफ जीमल ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मो0 साकीब एवं गौरव कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला।

            दिनांक 13 जनवरी (बुधवार) टाउन क्लब चाईबासा का मुकाबला एन0सी0सी0 जामदा से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights