शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 19 से 21 जनवरी तक जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा लेंगी। 19 एवं 20 जनवरी को 2 नॉक आउट मैच खेले जाएंगे एवं 21 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा । सभी खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रबंधन आयोजन कमीटी द्वारा किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे लीग का नॉक आउट राउंड इन तीनों मैच के बाद 22 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा।