बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा मटिहानी हाई स्कूल के मैदान पर अखिलेश्वर कुमार, डॉ आनंद नारायण शर्मा, प्रोफ़ेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने छोराही को 161 रनों से पराजित किया।
बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 269 रन बनाये। बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनुज सिंह नाबाद 113 रन की पारी खेली। अजिंक्य ने 55 रन बनाए।
छोराही की ओर से पप्पू ने तीन और राजा ने दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी छोराही की टीम 27 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। छोराही के कप्तान गोविंद ने 25 रन और आशीष ने 14 रन और नीलेश ने 15 रनों का योगदान किया। बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित ने 3 और अजिंक्य 2 विकेट प्राप्त किया।
इस मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर रणवीर कुमार, महेश दत्त, तरुण कुमार मौजूद थे।