पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता तथा बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुलाकात की और उन्हें गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवत गीता सप्रेम भेंट कर नववर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री मिश्र से आरसीपी सिंह ने बिहार में क्रिकेट की गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी ली और साथ ही में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बारे में भी पूछा।
इस मुलाकात के बाद संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि आरसीपी सिंह ने न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों के बारे में पूछा। साथ ही क्रिकेट आयोजन के दौरान आने की इच्छा व्यक्त की।