बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित 21वीं बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बिशनपुर क्रिकेट क्लब को 90 रनों से पराजित किया
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 रन बनाए। सरवन अर्क ने 58 रन, पंकज ने 51 रन और कप्तान कृष्णा अर्क ने 79 रन बनाए।
बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद जाहिद ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बिशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन ही बना पाई। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान आदित्य मोनू ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। राहुल ने 29 रन बनाये।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि मेहता ने शानदार 5 विकेट प्राप्त किया।अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किया।
संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि गुरुवार यानी 7 जनवरी को आरकेसी उच्च विद्यालय के मैदान पर नौला सीसी और बरौनी के बीच मैच खेला जाएगा और वही मटिहानी हाई स्कूल के मैदान पर छौराही क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।