भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया ने प्रिंस क्रिकेट क्लब चैनपुर को दो विकेट से पराजित किया।
शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में प्रिंस क्लब, चैनपुर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रिंस क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाये। जसिम ने 36 रन बनाए। तौफीक ने 4 विकेट तथा संगम ने 2 विकेट झटके।
Also Read : क्या इसी दिन के लिए लड़ी थी बिहार क्रिकेट की लंबी लड़ाई : आदित्य वर्मा
जवाबी पारी में खेलने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया। देवहलिया की तरफ से अभिषेक ने 20 रन,तौफीक ने 16 रन तथा हिमांशु ने 15 रनों का योगदान दिया। चैनपुर की तरफ से अंकुश और नीतीश ने 3-3 विकेट लिए। आज के मैन ऑफ द मैच तौफीक को भानू पटेल के द्वारा दिया गया।


अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read :मुजफ्फरपुर अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में डायमंड क्रिकेट क्लब विजयी
Also Read :शिवहर जिला क्रिकेट लीग में इलेवन स्टार सीसी जीता, कैप्टन मृत्युंजय चमके