मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग में बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया
स्थानी एलएस कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार को खेले गए मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें शुभम ने 15 रन बनाकर दहाई अंक में प्रवेश किया उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं आ सका।
गेंदबाजी में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर जाने 7 विकेट लेकर डायमंड क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी क्रम को अस्त-व्यस्त कर दिया वही विश्वजीत ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को 50 रनों में ही समेट लिया।
जवाब में सचिन किशोर के नाबाद 32 रन और आशुतोष के नाबाद 13 रन की बदौलत 6 ओवर में ही बबलू इलेवन क्रिकेट अकैडमी ने मैच को जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर को दिया गया।