बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ, बक्सर द्वारा स्थानीय किला मैदान में आयोजित बक्सर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले जय हो क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 87 रनों से हराया।
रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर कर जय हो क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जय हो क्रिकेट क्लब ने 29.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 198 रन का स्कोर खड़ा किया।

कप्तान धीरज ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके की मदद से 45 रन, कुमार सत्यजीत ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 37 रन, अनिल यादव ने 32 और उमेश ने 29 रनों का स्कोर बनाया।
रॉयल क्रिकेट क्लब के सुशांत ने 60 रन पर 03, सत्यजीत ने 48रन पर 02 तथा अमन ने 26 रन पर 02 विकेट प्राप्त किया।

199 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम 22.5 ओवर में हीं मात्र 111 रन पर ऑल आउट होकर मैच 87 रन से हार गई। कप्तान आर्यन राज ने 45 गेंदों का सामना कर 04 चौके की मदद 35 रन बनाए। दूसरा सर्वाधिक स्कोर 15 रन मुन्ना का रहा जिन्होंने 37 गेंदों सामना किया और 02 चौके लगाए।
जय हो क्रिकेट क्लब की तरफ से उमेश कुमार यादव ने अपने 6 ओवर में 21 रन पर 04 विकेट ,जबकि ध्रुव ने 23 रन तथा धीरज ने 21 रन पर 2-2 विकेट प्राप्त किये।
जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच ओम क्रिकेट क्लब और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब खेला जायेगा। आज के मैच में अम्पायर चन्द्रसेन मिश्रा एवं संजीव पान्डेय रहे, जबकि स्कोरर शिवम पांडे रहे।

Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
Also Read : इस मामले पर सीएबी सचिव ने बीसीए अध्यक्ष को लिखा पत्र,जानें क्या
Also Read :सौरभ गांगुली स्वस्थ, सामान्य जीवन में लौटने में लगेंगे 3-4 सप्ताह