बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय किला मैदान पर बक्सर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज किया गया। उद्घाटन मुकाबले में प्रकाश (114 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत ओम क्रिकेट क्लब ने महर्षि क्रिकेट क्लब को 169 रनों से हराया।
ओम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में पांच विकेट पर 211 रन बनाए। ओम क्रिकेट क्लब की ओर काश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 18 चौकों व 1 छक्का के सहारे 114 रन बनाये। नवीन कुमार ने 26 रन और शिवांश ने 22 रनों का योगदान दिया।
212 रन का पीछा करते हुए महर्षि क्रिकेट क्लब मात्र 42 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह से अपना पहला मैच 169 रनों से हार गई। ओम क्रिकेट क्लब ने लीग के पहले मैच में पूरे अंक प्राप्त किए। महर्षि क्रिकेट क्लब की तरफ से कोई भी खिलाड़ी दहाई का स्कोर नहीं कर सका। ओम क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रकाश ने 3 विकेट जबकि अभिषेक और आदित्य ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
आज के उद्घाटन मैच के अवसर पर बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह , सचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष/सचिव संजय कुमार यादव, कमल नयन चौबे, गिरधारी अग्रवाल, डा०निसार अहमद,मनोज अग्रवाल तथा चयन समिति के सदस्य अमित कृष्णा एवं अम्पायर चन्द्रसेन मिश्रा व धर्मेन्द्र पान्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
कल का मैच न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब और जय हो क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।