भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा पंजीकृत कैमूर चैंपियंस ट्राफी T-20 का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया। साथ ही विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण भी किया।
आज का मैच कम्बाइंड किक्रेट क्लब और कमलाकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। कमलाकर सीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आकाश के 36, शशांक के 27, शिवम के 34 और गुपिल राय के 22 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 142 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। कंबाइंड के गेंदबाज अनुप ने 2 और श्री कांत व दुर्गा ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी कंबाइंड की टीम दानिश के पंजे मे फंस कर 19.2 ओवर मे 93 रन पर आल आउट हो गई। तेज गेंदबाज विनीत ने भरपूर मदद करते हुए ने 3 विकेट लिए और मैच को 50 रन से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। कंबाइंड की तरफ से दुर्गा ने 28 और इरफान ने 18 रन बनाये। मैन आफ द मैच दानिश को 5 विकेट लेने पर पूर्व खिलाड़ी और जज संजीव पांडेय ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया। मैच की अंपायरिंग अजय सिंह और संजय श्रीवास्तव और स्कोरिंग सौरभ ने किया।
कल का मैच : रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी