पूर्णिया। शहर के ग्रीन वैली ग्राउंड पूर्णिया में चल रही पूर्णिया डिजायर क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में डिजायर लॉयन ने डिजायर अवेंजर्स को 3 रन से हराया।
डिजायर लॉयन के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाये। रोहन ने 27 गेंद में 23 रन और प्रिंस ने 10 रनों के योगदान दिया। डिजायर अवेंजर्स की ओर से पीटर ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
89 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिजायर अवेंजर्स ने 10 विकट खोकर 85 ही रन बनाये और वह यह मैच 3 रन से हार गया। राजा बाबू ने 30 और यूसुफ ने 14 रनों का योगदान अपने टीम को दिया लेकिन मैच जीता नही पाए। आज के मैन ऑफ द मैच का खिताब के पीटर को दिया गया। आज के मुख्य निर्णायक की भूमिका में बिहार क्रिकेट संघ के पैनल अंपायर राघव ठाकुर और नीतीश थे, स्कोकर प्रीतम कुमार थे। ऑर्नाजिन कमिटी के सदस्य विनय चौरसिया, इरशाद आलम, निशांत सहाय और शुसम कुंडु थे।