भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला जूनियर डिवीजन लीग मे कैमूर क्रिकेट एकेडमी ने एक रोमांचक मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब जूनियर को 2 विकेट से पराजित कर दिया।
Also Read : Bca Inter-Zonal T 20 Tournament में टीम ब्लू और रेड की टीम जीती
सुबह टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब जूनियर ने निर्धारित 30 में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। मोनू ने 26 और शिवम ने 17 रन बनाए। केसीए के गेंदबाज अभिषेक ने 3 और अरुण व आशुतोष ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में 105 रन का पीछा करते हुए केसीए के भी 8 विकेट गिरे लेकिन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल की संयम भरी पारी खेलते हुए अभिषेक ने 39 रन बनाए। उनका साथ अरुण ने 20 और सूर्यांश ने 17 रन बना कर बखुबी दिया और अंततः टीम को 2 विकेट से विजयी बनाया। ऑलराउंड खेल के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी इस्ट जोन खेले हुए प्रिंस सिंह ने प्रदान किया। मैच की अंपायरिंग भानू पटेल व शुभम सिंह तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।