पटना। मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भेजी जाने वाली टीम के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले सेलेक्शन ट्रायल पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता व बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र का भी बयान भी आ गया है।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस सेलेक्शन ट्रायल से वैसे सभी खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी, जिन्होंने गत वर्ष रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे,मुश्ताक अली टी-20, अंडर-23, अंडर-19 सहित अन्य प्रमुख स्तर पर उल्लेखनीय, उम्दा एवं बेहतरीन प्रदर्शन किया हो।
श्री मिश्र ने कहा कि बीसीए के लोकप्रिय अध्यक्ष एवं सफलतम क्रिकेश प्रशासक राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (सीओएम) टीम चयन से पूर्व पूरी चयन समिति व अन्य सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के साथ मजबूत टीम बनाने के स्वरुप पर पूरी तरह गंभीर है।
बीसीए के प्रवक्ता श्री मिश्र ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टीम चयन में अपेक्षित सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने का पूरा-पूरा मौका दिया जायेगा।