भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में हारमोनि स्कूल सीसी रामगढ़ ने साई भारती सीसी मोहनीया को 112 रनों से पराजित किया।
हारमोनि ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल सोनकर के शानदार शतक (106 रन) की मदद से 30 ओवर मे 5 विकेट खोकर 190 रन बनाये। राहुल के अलावा निखिल ने 19, मोहित ने 16 और दिव्यांशु ने 14 रनों की पारी खेली। साई भारती के शाश्वत ही सिर्फ़ 2 विकेट प्राप्त कर सके।
जवाब मे 190 रन का पीछा करने उतरी साई भारती की पूरी टीम 78 रन पर ही ऑलआउट हो गई। साई भारती के बल्लेबाज संदीप सहनी ने 35 रन बनाये। हारमोनि के राहुल ने 3, हिमांशु,निखिल और शुभम ने 2-2 विकेट लिए । राहुल के शानदार 106 रन और 3 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार जिला के वरीय खिलाड़ी वेद विकास द्वारा प्रदान किया गया। मैच के अंपायर सूर्यभान सिंह और विक्रम सिंह गोपी थे जबिक स्कोरर सौरव थे।