खगड़िया। कप्तान विश्वजीत गोपाला (105 रन) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत खगड़िया ने बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में शेखपुरा को 102 रनों से पराजित किया।
खगड़िया क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के इस मैच में शेखपुरा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। खगड़िया की शुरुआत खराब रही। ओपनर बैट्समैन विश्वजीत और राहुल में सस्ते में चलते बने। इसके बाद कप्तान विश्वजीत गोपाला ने अकेले दम पर 53 गेंदों में 13 छक्कों व 3 चौकों की मदद से 105 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमित कुमार ने 12 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 18 और विश्व प्रिय ने 8 गेंदों में 1 चौका की मदद से नाबाद 18 रन बनाये। शेखपुरा की ओर से नवाज खान ने 21 रन देकर 1, कमलेश्वर कुमार ने 14 रन देकर 1, विकास यादव ने 28 रन देकर 1, अमरजीत राय ने 36 रन देकर दो, अभिषेक ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम 13.3 ओवर में 91 रनों पर ऑल आउट हो गई। परविंदर सिंह ने 35, सोनू सिंह ने 11,अभिषेक ने 15 रन बनाये। देवराज पंडित ने 40 रन देकर दो, अमित कुमार ने 20 रन देकर 1,साजन कुमार ने 12 रन देकर दो, गौतम यादव ने 12 रन देकर 3, कुंदन कुमार ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।