भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT) के अंतर्गत अंगिका जोन में शुक्रवार को खेले गए मैच में भागलपुर ने मुंगेर को छह विकेट से पराजित किया। यह भागलपुर की लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में भागलपुर के गेंदबाज (सूर्सूयवंशम) सूर्या की चमक कायम रही और उन्होंने चार विकेट चटकाये।
शहर से सैंडिस कंपाउंड में इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार (11 दिसंबर, 2020) को खेले गए मैच में भागलपुर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
मुंगेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बनाये। सैयद गुलरेज ने 41 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्का की मदद से 36,कुमार दीपक ने 19,कप्तान राजीव रंजन ने 12, हर्ष कुमार ने 18 रन बनाये। रोहित ने 23 रन देकर 1, सचिन कुमार ने 9 रन देकर 1, सूर्या ने 21 रन देकर 4, अभिषेक कुमार ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर ने 14.4 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। राकेश काजू ने 31, बासुकीनाथ मिश्रा ने 20 गेंदों में दो चौकों व 3 छक्कों की मदद से 34, विकास यादव ने नाबाद 22 रन बनाये।