63
जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी चार दिसंबर को मगध आमंत्रण कप का आयोजन जहानाबाद के एरोड्राम ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास ने दी। उन्होंने बताया कि इस वनडे मैच में अरवल व जहानाबाद की टीमों के बीच 50-50 ओवर के मैच खेले जायेंगे। मैच का आयोजन अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन के विशेष आग्रह पर किया जा रहा है।