आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच अवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब को 41 रनों से हराया। मैच के उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के रुंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
एवेंजर क्रिकेट क्लब के कप्तान गौतम सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अवेंजर क्रिकेट क्लब की पारी शुरुआत अनीश और हरिगोपाल ने किया। अनीश 2 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान गौतम सिंह और हरि गोपाल ने 50 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति में ले आए। इस तरह एवेंजर क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 192 रन बनाये। हरि गोपाल ने 34 रन, गौतम में 47 रन, अमित ने 36 रनों का योगदान दिया। भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से आलोक सिन्हा ने 29 रन देकर तीन विकेट, आनंद कुमार ने 13 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।
192 रन का पीछा करते हुए भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब 151 रन पर 10 विकेट गंवा दिया। भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमरनाथ में 27 रन, आलोक ने 23 रन, कप्तान हिमांशु ने 11 रन, बिट्टू ने 13 रनों का योगदान दिया। एवेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गेश ने 44 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। अमित ने 28 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। इस तरह एवेंजर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया। मैच के अंपायर अशोक कुमार और अनिमेष थे जबिक स्कोरर की भूमिका में रोहित सिंह थे। कल का मैच बिहिया क्रिकेट क्लब बनाम भोजपुर पैंथर क्रिकेट के बीच सुबह 8:30 पर महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत रॉय ने दी।