पटना। राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी बी को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के सूरज आर्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित यादव ने प्रदान किया।


अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में वाईसीसी एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी बी ने पहले बैटिंग करते हुए अनमोल के 59 रनों की मदद से 17 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी एकेडमी सूरज आर्या के 45 रनों की मदद से 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
अंशुल क्रिकेट एकेडमी बी : 17 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन अनमोल 59 रन (6X4,3X6),साहिल 16 रन (3×4) अतिरिक्त 22 रन, रौशन 3/17, हर्ष 3/23, शानू 1/9, सूरज आर्या1/24

वाईसीसी एकेडमी : 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन सूरज आर्या 45 रन (4×4, 4×6), हर्षवर्धन 30 रन (1×4, 4×6), अमित 20 रन (1×4, 2×6), विराट 16 रन (3×4), सूरज 2/9, अरुण 1/37
