बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सत्र- 2020-21 के जिला क्रिकेट लीग के लिए क्लबों के पंजीकरण को प्रारंभ करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 सितंबर से क्लबों के पंजीकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। 15 सितंबर तक खिलाड़ियों के क्लब स्थानांतरण एवं पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 16 सितंबर से 25 सितंबर तक क्लब पंजीकरण फार्म प्राप्त कर जमा किया जा सकेगा।
उपरोक्त जानकारी बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय कुमार सिंह ने दी। इस सत्र के पंजीकरण हेतु पंजीकरण फार्म रामबाग, पी०पी० रोड स्थित संघ के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु संघ के सचिव के मोबाइल नंबर 7004971007 पर संपर्क किया जा सकता है।