पटना। आपका अपना खेल समाचारों का वेबपोर्टल खेलढाबा.कॉम ने नई वीडियो शृंखला शुरू किया है। इस वीडियो शृंखला में आपको प्रतिदिन बिहार के वैसे शख्स के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितीज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। शान-ए-बिहार नाम से शुरू इस वीडियो शृंखला की इस कड़ी में आज प्रस्तुत है बिहार की इंटरनेशनल रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी के बारे में। तो आइए इस वीडियो के माध्यम से जानें स्वीटी कुमारी के खेल कैरियर के बारे में
पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के नवादा गांव की रहने वाली स्वीटी कभी एथलेटिक्स खेला करती थी। बड़े भाई का अनुसरण कर इस खेल में आयी थी। एक दिन रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान दौड़ा लगाते देखा और कहा कि तुम रग्बी खेलो। इसी सुझाव और प्रेरणा से स्वीटी ने रग्बी खेल को न सिर्फ चुना बल्कि एक टीम भी तैयार किया। इसके बाद क्या था स्वीटी ने जल्द ही राज्य टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और फिर तीन साल के भीतर इंडियन अंडर-17 और सीनियर महिला टीम में शामिल हो गई।
स्वीटी का खेल शुरू से ही प्रभावित करने वाला था मगर एशिया सेवेंस एंड फिफ्टिीन साइड रग्बी चैंपियनशिप में उसने तो कमाल ही कर दिया। एशिया रग्बी द्वारा महाद्वीप के सबसे तेज खिलाड़ी के रूप में उभरी स्वीटी के विस्फोटक गति और शक्ति के परिणामस्वरूप भारत के अधिकांश सेवंस टूर्नामेंटों में उसका शीर्ष स्कोरिंग रहा। साथ ही अपने दो उत्कृष्ट स्कोरिंग मैच में से एक में सिंगापुर के खिलाफ भारत को अपनी पहली टेस्ट मैच की जीत दिलवाई।
वल्र्ड रग्बी द्वारा बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित किया गया है। वल्र्ड रग्बी द्वारा जारी वर्ष 2019 के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में ही एशियन यूथ व सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब स्वीटी कुमारी ने जीता था।
इंटरनेशनल यंग प्लेयर श्रेणी में दस देशों से एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा थी जहां इस कैटेगरी के लिए अनुशंसित सभी खिलाड़ियों के कैरियर की शुरुआत क्लब या स्कूलों से हुई और सबों ने रग्बी खेल में एक बड़ा प्रभाव डाला लेकिन केवल स्वीटी ने टीम बनाने के बाद इस खेल की शुरुआत की। इस कारण ही स्वीटी अन्य नामांकित खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और यह खिताब इसके नाम रहा।
बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 में स्वीटी कुमारी को खेल सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एशिया के बाहर खेलने की भारत की उम्मीदें सीमित हैं मगर स्वीटी की दमखम और गति से एक नई उम्मीद जगी है।
कल फिर पढ़ें एक खेल हस्ती के बारे में