पटना। बीसीसीआई पैनल अंपायर रविशंकर के पिता गौरीशंकर प्रसाद सिंह का शनिवार को पटना में निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे। उन्हें अस्थमा की बीमारी थे। रविशंकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी यह बीमारी ज्यादा बढ़ गई थी। उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर दवाई दी जा रही थी पर वर्तमान समय में जो हालात हैं उसमें सबकुछ रहते कुछ कर पाना मुश्किल था।
गौरीशंकर प्रसाद सिंह बड़े शिक्षाविद थे और उनका गर्दनीबाग में अपना स्कूल नेहरू पब्लिक स्कूल के नाम चलता है। वे इस स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। गौरीशंकर प्रसाद सिंह को शुरुआती दौर में बिहार परिवहन विभाग में नौकरी लगी थी पर उसे छोड़ कर उन्होंने राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में अपना स्कूल खोल लिया। उनका हमेशा लक्ष्य रहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा दी जाए। गर्दनीबाग इलाके में उनका काफी नाम था। वे सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। वे अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, एक बेटा रविशंकर और बेटी अंजू समेत नाती-पोते को हंसता खेलता छोड़ गए हैं।
गौरीशंकर प्रसाद सिंह ने निधन पर शिक्षा व खेल जगत शोकाकुल है। उनके निधन पर पटना और बिहार क्रिकेट जगत समेत शिक्षा जगत के लोगों ने शोक व्यक्त किया है और सबों ने ईश्वर से कामना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे। खेलढाबा.कॉम परिवार दुख की इस घड़ी में उस परिवार के साथ खड़ा है।
25
previous post