पटना। कोरोना वायरस के कारण प्रभावित खेलकूद की गतिविधियों में भी ऑनलाइन का चलन शुरू हो गया है। ली मार्शल आर्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया। इसमें पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें रौशन, निरंजना, अमित और रश्मि को ब्लैक बेल्ट, अनुभव, इशानी, निलोत्पल, वंश को येलो बेल्ट, मेधांश, स्वरूप, आकाशी को ऑरेंज, शिवकीर्ति, अराध्या, अनन्या, अद्यपन को ब्लू, शिवम, शुभम, रुद्रांश, प्रत्यक्ष, आकाश, स्मृति और आदित्य प्रकाश को पर्पल, बेदिका राजन, नील, अनुराग, यश, हर्षराज, शुभम को ब्राउन एवं तेजस, ज्योति, शौर्य, अंश तथा आदित्य को ग्रीन बेल्ट मिला।
निदेशक सेंसई अविनाश कुमार के देखरेख में यह ऑनलाइन टेस्ट हुआ। मीडिया प्रभारी श्रीमोद पाठक के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद उत्तीर्ण खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। टेस्ट को सम्पन्न कराने में सेंसई राजेश, आयुष, बबलू, राजन एवं रामा शंकर ने सहयोग किया।
26