मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पूर्व से आहुत विशेष वार्षिक आमसभा की बैठक बुधवार को स्थानीय सनसाइन कम्यूनिकेशन में संपन्न हुई। विशेष वार्षिक आम सभा में निलंबित सचिव राकेश कुमार सिंह पर चर्चा की गई जिसमें कारण बताओ नोटिस के विरुद्ध जवाब नहीं दिये जाने को सदन ने उनपर लगे आरोप को वैद्य ठहराया और सर्वसम्मति से सचिव पद से मुक्त करने का निर्णय लिया। बताते चलें कि बिहार क्रिकेट संघ के सचिव द्वारा पिछले 8 जुलाई को जिलों को निर्गत निर्देश जिसमें जस्टिस लोढ़ा समिति के प्रस्ताव के अनुरुप जिला कमेटी के गठन के आलोक में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ ने सर्वसम्मति से रविरंजन को सचिव बनाया गया साथ ही आमसभा में लिये गए निर्णय और पूर्ण गठित जिला कमेटी को बीसीए के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के अलावा संयोजक विकास कुमार सिंह, विजय कुमार, कीर्ति रंजन, सुशील कुमार, आलोक तिवारी, शंभु यादव, राजेश रंजन, सरवन झा, शिव कुमार मौजूद थे।
नई कमेटी जो बिहार क्रिकेट संघ को प्रस्तुत किया जायेगा-
अध्यक्ष : रमण कुमार सिंह
उपाध्यक्ष : संतोष कुमार झा
सचिव-रवि रंजन
संयुक्त सचिव : अभिषेक रंजन
कोषाध्यक्ष : इंद्रभूषण दास
क्लब प्रतिनिधि : शंभु कुमार यादव
1