मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त चिरैया स्पोट्र्स क्लब के टीम मैनेजेर उमेश सिंह बुधवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनके असामयिक निधन पर पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, सचिव प्रभाकर जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश चौधरी, विजय अग्रवाल ,डॉ बिशम्भर पाठक, उप सचिव शम्भु यादव, हरजीत सिंह राजू एवं कोषाध्यक्ष मो नजमुल होदा ने दु:ख प्रकट किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस दुख की घड़ी में संघ उनके परिवार के साथ है।
