27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

डीएलसीएल दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में

नईदिल्ली। डीएलसीएल के द्वारा आयोजित दिल्ली चैम्पियंस ट्रॉफी (under-14) में मेजबान डीएलसीएल ने अपने दूसरे मुकाबले में अर्जुन क्रिकेट क्लब को 129 रनों से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विद्या जैन ने एसपीजी को 10 विकेट से हराया। सॉनेट क्रिकेट क्लब की टीम ने रोहतक रोड जिमखाना क्लब को 49 रनो से पराजित कर दिया और लगातार तीसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। एम आर० वी० ने० एयर लाइनर को 6 विकेट से हराया।

मंगलवार को इस चैम्पियंस ट्रॉफी का 4 मुकाबला अलग-अलग मैदानों में खेला गया। पहला मुकाबला डी० एल० सी० एल० मैदान में डी० एल० सी० एल० बनाम अर्जुन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। डी० एल० सी० एल० ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन क्रिकेट क्लब को निर्धारित 40 ओवरों में 218 रनो का लक्ष्य दिया। रुशील पांडेय ने 45, अभिराज 44 और शश्वत पांडेय ने 35 रनो का योगदान दिया। अनुकूल और शाश्वत की धारदार गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को शुरुआती चार झटके दिए। अनुकूल ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, शाश्वत ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1, प्रणव और दिव्यांश ने दो दो विकेट चटकाए। इस मैच में मेन ऑफ दि मैच अनुकूल को उनके द्वारा तीन विकेट झटकने के लिए दिया गया।

दूसरा मुकाबला रोहतक रोड जिमखाना क्लब बनाम सॉनेट क्लब के बीच घेवरा क्रिकेट मैदान में खेला गया। रोहतक रोड टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में सॉनेट को 172 रनो पर समेट दिया। जबाब मे उतरी रोहतक रोड टीम ने 38वे ओवर में 123 रनो पर आल आउट हो गई। बल्लेबाजी में सॉनेट के आकाश मल्होत्रा ने 50 रन चिराग ने 33 रनो का योगदान दिया। रोहतक रोड के योगेश ने 34 रनो की पारी खेला। गेंदबाजी में सॉनेट के विनय ने चार विकेट और रोहतक रोड के गुरनूर और ऋतिक मिश्रा ने तीन तीन विकेट झटके। इस मैच में मेन ऑफ दि मैच विनय कुमार को 4 विकेट चटकाने के लिए दिया गया।

तीसरा मुकाबला एयर लाइनर बनाम एम्० आर० वी० के बीच एफ० सी० आई० गोडाउन के समीप घेवरा क्रिकेट मैदान में खेला गया। एयर लाइनर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 114 रनो पर सिमट गई। जबाब में उतरी एम्० आर० वी० ने 28वे ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन वत्स ने सर्वाधिक 62 रन बनाये कुलदीप ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

चौथा मुकाबला विद्या जैन क्रिकेट एकेडमी बनाम एस० पी० जी० क्रिकेट एकेडमी का विद्या जैन स्कुल मैदान में खेला गया। विद्या जैन की टीम ने एस पी जी एकेडमी को मात्र 26वे ओवरों में 47 रनो पर आल आउट कर दिया। जबाब में उतरी विद्या जैन की टीम ने यह मुकाबला 6 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के अपने नाम कर लिया। मेन ऑफ दि मैच कीर्तिक कौशिक को दिया गया जिन्होंने पांच विकेट चटकाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights