नई दिल्ली। डीएलसीएल के द्वारा आयोजित दिल्ली चैम्पियंस ट्रॉफी ( Under-14) में गुरुवार को चार मुकाबले खेले गए। गुरुवार को खेले गए मैच में भाव्या गोयल ने शतक जमाया वहीं अब्दुला ने छह विकेट चटकाये। गुरुवार को खेले गए मैचों में टेलेफेंकन, एलबी शास्त्री, स्कॉच और बिल्लाबोंग की टीमों ने जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में क्लबों से कोई इंट्री फीस नहीं ली गई है।
पहला मुकाबला : टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब ने जीता
पूल बी के अंतर्गत टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब बनाम एनके खन्ना क्रिकेट क्लब का खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टेलेफेंकन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में विपक्षी टीम एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब को 114 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को पीछा करने में 39वें ओवर की आखरी गेंद पर एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब टीम 111 रनो पर बिखर गई। और यह मुकाबला टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब ने 2 रनो से जीत लिया।
इस रोमांचक मुकाबले में मधुर यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाये। बल्लेबाजी में भानु ने 30 और यश वर्धन शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब के करण जांगीड़ ने 2 विकेट झटके। पिछले मैच में टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब को ड्रीम चेशर से हार का सामना करना पड़ा था, इस जीत पर टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ कोच मदन कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी और गणेश दत्त की प्रशंशा करते हुए कहा कि दिल्ली में डीएलसीएल ही एक मात्र संस्था है जो दूसरी बार नि:शुल्क टूर्नामेंट का आयोजन कर एक मिसाल प्रस्तुत किया है।
दूसरा मुकाबला : एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने ड्रीम चेशर को दी मात
इस मुकाबले में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने ड्रीम चेशर पर आसान जीत दर्ज दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नेक सिंह को दिया गया जिन्होंने 1.75 इकोनॉमी से 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके। अर्णव के 39 रन व शाहन रावत के 38 रनों की मदद से एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.1 ओवरों में यह मुकाबला 9 विकेट से मैच जीत लिया। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। इस जीत पर एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच व द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त डा० संजय भरद्वाज ने अपनी टीम को बधाई दी और इस नि:शुल्क टूर्नामेंट के आयोजक गणेश दत्त जी की प्रसंशा करते हुए कहा कि डीएलसीएल ईमानदारी से गरीब और मेधाबी क्रिकेटरों के लिए काम कर रही है।
तीसरा मुकाबला : बिल्लाबोंग क्रिकेट एकेडमी की लगातार दूसरी जीत
तीसरे मुकाबले में बिल्लबोंग क्रिकेट एकेडमी ने आर० के० बी० क्रिकेट एकेडमी को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पूल सी में शीर्ष स्थान पर है। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अब्दुल्ला खान रहे जिन्होंने 3.80 के इकोनॉमी से 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
चौथा मुकाबला : स्कॉच क्रिकेट एकेडमी विजयी
चौथा मैच स्कॉच क्रिकेट एकेडमी एवं जी० इस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जी इस क्रिकेट एकेडमी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। स्कॉट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जी० इस क्रिकेट एकेडमी को 227 रनों का लक्ष्य दिया इस लक्ष्य का पीछा करने में जी० इस क्रिकेट एकेडमी ने 39.1 ओवरों में 143 रनो पर आल आउट हो गई और यह मुकाबला स्कॉच क्रिकेट एकेडमी ने 83 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच भव्या गोयल रहे जिन्होंने नाबाद 137 रन बनाये। गेंदबाजी में पवित्र पाल ने तीन महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके।