नई दिल्ली। वर्ष 2010 से क्रिकेट जगत में दिल्ली में टूर्नामेंट आयोजित करने वाली संस्था डीएलसीएल अब विभिन्न राज्यों के ग़रीब व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्पांसरशिप देगा। डीएलसीएल के संस्थापक श्री गणेश दत्त ने खेलढाबा.कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि डीएलसीएल के द्वारा खिलाड़ियों के लिए सभी क्रिकेट एक्यूपमेंट का उत्पादन शुरू किया गया है ताकि डीएलसीएल लीग खेलने वाले ग़रीब व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रति वर्ष आसानी से स्पांसरशिप दिया जा सके साथ ही अन्य मेहनती खिलाड़ियों को कम क़ीमतों पर बेहतर समान उपलब्ध कराया जा सकें।

विदित हों कि वर्ष 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी रूशील पांडेय को डीएलसीएल ने 50000 नक़द इनाम व एक वर्ष का फ़ुल स्पांसरशिप दिया है। बेगूसराय के रहने वाले और झारखंड की ओर से खेलने वाले सत्या सेतु को बेहतर प्रदर्शन करने पर डीएलसीएल ने उन्हें भी फ़ुल स्पांसरशिप दिया है।
राजस्थान के युवा खिलाड़ी रोहित कुमार भाटिया को डीएलसीएल ने स्पांसरशिप दिया है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी हैं जिसे डीएलसीएल प्रति वर्ष उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्टायपेंड प्रदान करतीं है।

गणेश दत्त ने अपनी भावना को प्रकट करते हुए बताया कि वह बिहार के उन खिलाड़ियों को स्पांसरशिप करना चाहते है जो खिलाड़ी डीएलसीएल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा, साथ ही कुछ ग़रीब व मेधावी खिलाड़ियों को भी फ़ुल स्पांसरशिप किया जाएगा। बिहार के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 15 मार्च को पटना में आयोजित किया जाएगा जिसका स्थान शीघ्र ही बताया जाएगा।