पटना। एमडी हाईस्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नौबतपुर, बीडी पब्लिक और लोहियानगर माउंट कार्मेल की टीम आज से प्रारंभ हुई प्रार्थना अंतर स्कूल अंडर-17 कबड्डी टूर्नामेंट के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बीपी सिन्हा गवर्मेंट फिजीकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले सेमीफाइनल में महादेव हाईस्कूल खुसरूपुर की टक्कर उत्क्रमित स्कूल नौबतपुर से और लोहियानगर माउंट कार्मेल स्कूल की भिड़ंत बीडी पब्लिक स्कूल से होगी।
इस टूर्नामेंट का मुाबला शुरू होने से पूर्व इसका उद्घाटन गुब्बारा उड़ाने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि, समाजसेवी विक्की मेहता ने किया। भारतीय परंपरानुसार कबड्डी कोर्ट का पूजन रेफरी द्वारा किया गया।
विक्की मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद सामाजिक एकता के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाता है। समारोह में कृष्णा कोचिंग सेंटर के निदेशक राकेश रंजन, अवधेश रंजन झा विशिष्ट अतिथि थे। सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर आयोजन सचिव विनोद कुमार ने किया। संचालन अजय अम्बष्ठ ने किया। इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार भी अतिथि थे।
आज खेले गए मुकाबले में अंकेश कुमार, दिवाकर, अनुभव, आकाश, विक्की कुमार, सुमित कुमार, फरहान फैज, रिषभ आर्या ने उम्दा प्रदर्शन किया।
आज खेले गए बालक वर्ग के क्वार्टरफाइनल में मैच के परिणाम : बीडी पब्लिक स्कूल ने लीड्स एशियन स्कूल को 38-33, लोहियानगर माउंट कार्मेल स्कूल ने सीएमएस को 30-26, महादेव हाईस्कूल खुशरूपुर ने किलकारी पटना को 45-18, उत्क्रमति मध्य विद्यालय नौबतपुर ने टी रजा हाईस्कूल को 46-28 से हराया। पुरस्कार वितरण कल दो बजे दिन में किया जायेगा।