जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग का आखिरी क्वार्टर फाइनल में ऑल स्टार ने श्रीराम क्रिक्रेट क्लब को पारी और 18 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।
पहले दिन टॉस जीतकर श्रीराम क्रिक्रेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 206 रन बनाये। नंदीम ने 61 और सोनू ने 58 रन का योगदान दिया। नवनीत ने 4 और रजनीश ने 3 विकेट लिया।

पहली पारी में ऑल स्टार ने 45 ओवर में 7 विकेट खोकर 290 रन बनाया और श्रीराम क्रिक्रेट क्लब पर 84 रन की बढ़त हासिल कर ली। गौतम ने नाबाद 89 रन का पारी खेली। साथ में रजनीश ने भी 64 रन बनाये। निशांत ने 38 और अमित ने 31 रन का योगदान दिया। अनुराग – गोपी कृष्णा ने 2-2 विकेट लिये।

दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीराम क्रिक्रेट क्लब की टीम रजनीश,गौतम और कंचन की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 22.1ओवर में 66 रन बना कर आल आउट हो गई। और मैच को पारी और 18 रन से हार गई। सचिन ने 31 रन बनाए। रजनीश,गौतम,कंचन ने 3-3-3 विकेट लिया। रजनीश को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।