पटना। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में ब्लू स्टार सीसी ने कदककुआं सीसी को तीन विकेट से पराजित किया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में कदमकुआं सीसी ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाये। शुभम ने 42, विनीत ने 27 और प्रतीक ने 26 रन बनाये। अतिरिक्त से 42 रन बने। रघुवीर ने 23 रन देकर दो, शिवम ने 33 रन देकर 1 और शौर्या ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाये।

जवाब में ब्लू स्टार ने 20.5 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिनव ने 58, रघवीर ने 32, अभिजीत ने 25 और शिवम ने 12 रन बनाये। राजीव ने 20 रन देकर दो, राजीव ने 35 रन देकर दो और विनीत ने 24 रन देकर एक विकेट चटकाये।
45