किशनगंज। शहर के पश्चिम पाली स्थित एन.ए. सर्जिकल एंड मेटरनिटी होम के सौजन्य से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज प्रेमियों के लिए एक निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम -सह- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के 53 शतरंज प्रेमियों ने भाग लिया! कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त होम की संचालिका तथा जिला शतरंज संघ की उपाध्यक्ष डॉक्टर नुसरत जहां ने की।
इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों के लिए इस खेल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए जल जीवन हरियाली के महत्व पर भी प्रकाश डाला मौके पर उपस्थित सभी शतरंज प्रेमियों से प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित कर मानव के अस्तित्व के लिए अपरिहार्य जल जीवन हरियाली के बचाव के समर्थन के साथ-साथ मध्य सेवन दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरोध में राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर इस दिन निर्माण किए जाने वाले मानव श्रृंखला में योगदान करने की अपील की।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा बढ़िया संयुक्त सचिव कमल कर्मकार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग यथा समय मानव श्रृंखला के हिस्से बने एवं वंचित कार्य करने की शपथ ली। शतरंज प्रशिक्षक श्री कर्म करने सबसे पहले अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को समाप्त किया! इसमें नए प्रशिक्षुओं नहीं है इस खेल की जानकारी हासिल की, जबकि पुराने प्रशिक्षुओं ने इससे अपनी दक्षता में वृद्धि की।
शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार, प्राची सिंह एवं प्रशांत भारद्वाज अव्वल सिद्ध हुए। राज आनंद लक्ष्य सिंह एवं रूद्र तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पलचीन जैन, शुभम महतो एवं अमन कुमार गुप्ता को तीसरा स्थान पर संतोष करना पड़ा।
प्रतिक बिहानी, शिवम रॉय, रचित बिहानी, रित्विक मजूमदार, वंश कुमार सिन्हा, मानव तमांग, रिया गुप्ता, अनुराग कुमार, अदरिजा कुंडू, सार्थक, आतिया साबेरी, साजेब नूर, अभियुक्त नमन, कुश दफ्तरी, आरिब साबेरी,आयुष कुमार, संपूर्णा दास, भूमि प्रिया, सिया कुमारी, सोयम तमांग, हर्ष कुमार, सूरज चौहान, विक्रम भारद्वाज, रोहित गुप्ता, प्रज्ञा श्रीवास्तव क्रमश: अगले स्थानों पर काबिज हुए।
विजेताओं को डॉक्टर जकी अतहर एवं डॉक्टर नुसरत जहां ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार संयुक्त सचिव अमन कुमार गुप्ता, श्रीमती दिव्या कर्मकार, श्रीमती रिंकी झा, श्रीमती मीनाक्षी कुमारी के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे।