हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में बिदुपुर क्रिकेट क्लब ने यूथ क्रिकेट क्लब को 33 रनों से पराजित किया।
बिदुपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान नीतीश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ओपनर शशि (41) एवं अभिषेक (30) ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी और बाकी के बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं कर पाए। पूरी टीम 113 पर ऑल आउट हो गई। प्रदुम ने 5, अभिषेक ने 3, रणवीर और विकास को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब का शुरुआत बहुत ही खराब रही। कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए पूरी टीम 80 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास ने 16 और अभिषेक ने नाबाद 10, निखिल ने 12 ने कुछ देर संघर्ष किए। बिदुपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से नीतीश ने 4, शशि ने 2, मनी ने 3, दीपक ने 1 विकेट लिए। बिदुपुर के गेंदबाज नीतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।