कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में सन्नी क्रिकेट क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 45 रनों से हराया।

सन्नी के कप्तान विक्रम प्रताप ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सन्नी ने 8 विकेट खोकर 168 रन बनाये। विक्रम प्रताप ने 42, गौरव कुमार ने 35, कुणाल किशोर ने 26 और मयंक पमनानी ने 18 रन बनाए। मो.अशफ़ाक़ ने 28 रन देकर 4, शाहबाज़ अंसारी ने 33 रन देकर 2, कैफी आज़मी 22 रन देकर 2 और अबू तालिब ने 1 विकेट लिये।


लक्ष्य का पीछा करती हुई राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम 123 रन पर आउट हो गई। इस तरह सन्नी ने 45 रनो से मैच जीता। कैफ़ी आज़मी ने 34 ,शाहबाज़ अंसारी ने 27 और नीरज कुमार ने 19 रन बनाये। अमन सिंह ने 40 रन देकर 3, सुमित यादव ने 16 रन देकर 3 और आदित्य, रवि, मयंक ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सन्नी के सुमित यादव को दिया गया। कल का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला ड्रॉ