रांची। बीएन कॉलेज, सिसई के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित वुशु ट्रेनिंग हॉल में रांची यूनिवर्सिटी का वुशु चयन ट्रायल सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पाण्डे ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की और उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया कि वुशु खेल को विभिन्न कॉलेजों में प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने खिलाड़ियों को हर सम्भव सहायता देने की बात कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रति कुलपति श्रीमति कामिनी कुमार ने वुशु खेल को लड़कियों के लिए प्रारंभ करने की बात कही।
इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. पी के वर्मा (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर), बी गोप (प्रिंसिपल बीएन कॉलेज, सिसई), केके पोद्दार(सिसई), चंचल भट्टाचार्य ( प्रेसिडेंट झारखंड वुशु एसोसिएशन), शिवेंद्र दुबे (कोषाध्यक्ष वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया), उदय साहू (प्रेसिडेंट, सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड), कोच दीपक गोप, एल प्रदीप कुमार सिंह, कार्तिक राम, सुनील सिंह, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, श्रीमती प्रभा महतो आदि उपस्थित थे। इस चयन परीक्षण के बाद चयनित खिलाड़ी आगामी मार्च में होने वाली अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय वुशु प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस ट्रायल में रांची यूनिवर्सिटी, गोस्सनर कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, सिल्ली कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है।
पुरुष वर्ग सानसाउ:-निशांत तिर्की, खगेश कुमार, आशीष कुमार, शिवा कुम्हार, अविनाश कोइरी, सूरज कुमार, रोमित कुमार, अमन तिवारी, विनीत पवन तिर्की।
महिला वर्ग सानसाउ:- एकता रोजा तिर्की, पूनम सिंह, नीलू कुमारी, प्रिया कुमारी, फूल कुमारी बेदिया, ताऊलू पुरुष वग:र्- चंदन कुमार, सचिन झामुदा, गीता खलखो, बबली कच्छप।