जहानाबाद। जहानाबाद क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग के दोदिवसीय पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मंगलवार को अमन क्रिकेट क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 162 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले दिन सोमवार को अमन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 225 रन बनाये थे। विशु ने 96 रन, शिवम ने 28, अनमोल ने 15 रन बनाये। रिषभ ने 3 और रिषि ने दो विकेट चटकाये थे।
राइजिंग क्रिकेट क्लब ने अपनी पहली पारी में 133 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रिषभ ने 38 और प्रियांशु ने 33 और रिषि ने 28 रन बनाये।
अमन क्रिकेट क्लब ने अपनी दूसरी पारी में 40 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाये। विशु ने 46, शिवम ने 37, अंकित ने नाबाद 27 रन बनाये। रिषभ ने चार विकेट चटकाये।
राइजिंग क्रिकेट क्लब को जीत लिए 263 रनों का लक्ष्य मिला पर उसकी टीम 23.3 ओवर में 98 रनों पर ऑल आउट हो गई। दर्शील ने नाबाद 27, भारद्वाज ने 20 और आशीष ने 17 रन बनाये। अंकित व हर्षित ने 4-4 विकेट चटकाये और मैच 164 रनों से जीत लिया। विशु चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जहानाबाद क्रिकेट संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह ने प्रदान किया।