मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में डीवाइएमसीसी ने एस आर जे किंग को नौ विकेट से हराकर अंकों का स्वाद चख लिया।
आर डी एस कॉलेज मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये एस आर जे की टीम 29.1 ओवर में 110 रनों पर ऑल आउट हो गयी। विक्रम ने तीन विकेट प्राप्त किया। सूरज और निशांत प्रकाश ने दो दो विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड यंग मेंस ने 15 वेब ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। निशांत प्रकाश ने 51 रन और संजीव ने 48 रनों की नाबाद पाली खेल टीम को शानदार जीत दिला दी।