पटना। पकड़ीदयाल (पूर्वी चम्पारण) में चल रही 19वीं बिहार राज्य सब-जूनियर (बालक) कबड्डद्दी चैम्पियनशिप में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास समेत आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी हैं।
राजोपुर (नवादा) विद्यालय परिसर में आज खेले गये मुकाबलों में मेजबान पूर्वी चम्पारण का विजय अभियान रुक गया। प्री. क्वार्टर फाइनल में रोहतास ने पूर्वी चम्पारण को 50-31 से हराकर आयोजन स्थल पर तहलका मचा दिया।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारा कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में अमन कुमार, राम प्रकाश, रोहित, रामाकांत, राज कुमार, विकास कुमार,अमिकर, रुपक और आकाश ने तकनीकीयुक्त खेल का प्रदर्शन किया।
चीफ रेफरी राणा रणजीत सिंह के अनुसार प्री. क्वार्टर फाइनल के परिणाम-पटना ने सीतामढ़ी को 35-29 से, बेगूसराय ने खगडिय़ा को 36-26 से, मुंगेर ने सीवान को 58-45 से, रोहतास ने पूर्वी चम्पारण को 50-31 से, वैशाली ने भागलपुर को 39-21 से, गया ने दरभंगा को 27-22 से, बक्सर ने लखीसराय को 36-30 से एवं भोजपुर ने समस्तीपुर को 41-18 से हराया।