पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डीवीजन लीग मैच में जे पी सी सी ने खगौल सी सी को 20 रनों से पराजित किया।


शहर के संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में टॉस जेपी सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए जेपी सीसी ने 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये। गौरव कुमार ने 41 रन बनाये। जवाब में खगौल सीसी की टीम 27 ओवर में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई। रत्नेश कुमार ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर : –
जेपी सीसी- 26 ओवर में 142 रन ऑल आउट गौरव 41 रन, आनन्द कुमार 15 रन, आलोक कुमार 14 रन, धीरज 11 रन, शाहिद 2/17, सतीश 2/54, मणिकांत 1/11

खगौल सीसी- 27 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट साहिल 32 रन, विवेक 18 रन, प्रियांशु 19 रन, रत्नेश 5/17, गौरव 2/14, अमन 1/31, धीरज 1/16
इसे भी पढ़ें-
भोजपुर क्रिकेट लीग में रौशन व गुलफाम के अर्धशतक
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके
बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android