भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में ट्रॉफी फाइटर को छह विकेट से हरा कर विनर सीसी सेमीफाइनल में पहुंच गया है। पुल ए से पहली टीम सनराइज क्रिकेट क्लब जो पहले ही बेहतर खेल के बदौलत सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी थी और दूसरी टीम विनर क्रिकेट क्लब हुई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय विनर सी सी ने लिया। ट्रॉफी फाइटर ने पहले खेलते हुए 31 ओवर में114 रन बनाये। आमिर ने 21 रन बनाए। चिंटू ने 4 विकेट,नौशाद ने 3 विकेट और अयुशांक ने 2 विकेट लिया।

जवाबी पारी में विनर क्रिकेट टीम मात्र 11.4 ओवरों में ही जरूरी रन बना मैच 6 विकेट से मैच जीत गया। दिलीप ने 38, आयुशांक ने 22 और अमन ने भी 22 रनों का योगदान दिया।


विनर सी सी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 15 ओवरों में ही 115 रन बनाने का टारगेट मिला था जिस पर विनर सी सी खरा उतरी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।


मैन ऑफ द मैच चिंटू को कोषाध्यक्ष प्रीतेश प्रताप द्वारा दिया गया। इस दौरान मैदान में सैकड़ों दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। जिले में अत्यधिक ठंड के कारण कैमूर जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अजय कुमार सिंह ने 2/01/2020 तक मैचों को स्थगित कर दिया है।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android