गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गया कॉलेज खेल परिसर में खेली जा रही विष्णु सिंह स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में युवराज क्रिकेट क्लब ने आजाद हाईस्कूल क्रिकेट क्लब को 211 रनों से पराजित किया। बी डिवीजन क्रिकेट लीग में सौरभ क्रिकेट क्लब ने हिंदले क्रिकेट क्लब को 17 रनों से हराया।
युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 3 विकेट पर 300 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यशराज सिंह ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। कुश प्रताप ने नाबाद 81, रंजन राज ने 52 रन, गौरव शर्मा ने नाबाद 29 रन और ज़ीशान शहाब ने 22 रन बनाये। सौरभ सिंह ने 39 रन देकर 2 विकेट लिये।
जवाब में आजाद हाई स्कूल क्रिकेट क्लब की टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गयी और मैच 211 रनों से हार गयी। पीयूष कुमार सिंह ने 42 रन और मौसम कुमार ने 17 रन बनाये। मुकेश कुमार ने 7.4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट, अभिनंदन ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, गौरव ने 5 ओवर मे 18 रन देकर 1 विकेट लिये।
बाजार समिति मैदान मे खेले जा रहे बी डिवीज़न लीग के मैच में सौरभ क्रिकेट क्लब ने 17 रन से हिन्दले क्रिकेट क्लब को हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी सौरभ क्रिकेट क्लब ने 146 रन का स्कोर खड़ा किया। गौतम यादव ने 52 रन और सौरभ लुथरा 42 रन बनाये। मंजीत ने 4, सत्यम और हर्ष ने 2-2 विकेट लिये।
जबाबी पारी खेलने उतरी हिन्दले क्रिकेट क्लब 129 रन ही बना सकी। अभिषेक रहाणे ने 50 रन, हर्ष ने 27 रन बनाये। सौरभ लुथरा और अनंत भारती ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह सौभ क्रिकेट क्लब की टीम ने 17 रन से मैच जीत लिया।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, अशोक यादव, असद शाहीन, प्रियंकर कुमार, अमित सिंह, सुनील सिंह, संजीत सुमन, मनोज यादव, रजनीकांत, गब्बर यादव आदि मौजूद थे।