पटना। गोवा के खिलाफ राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर उसे अभी 261 रनों की बढ़त है। बिहार ने दूसरे दिन गोवा की पहली पारी के दो विकेट भी चटका दिये हैं। गोवा ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 65 रन बना लिये हैं।

गोवा की ओर से फ्लेक्सि एलेमाओ ने 74 रन देकर चार विकेट चटकाये।
सूर्यग्रहण के कारण दूसरे दिन का खेल लगभग ढाई-तीन घंटे देर से शुरू हुआ। बिहार ने पांच विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया। पारी की शुरुआत बाबुल कुमार और विकास रंजन ने की। दूसरे दिन बिहार को पहला झटका बाबुल के रूप में लगा। इस समय टीम का स्कोर 302 रन था। बाबुल कुमार ने अपने कल के स्कोर 131 रन में 29 रन का इजाफा किया और फ्लेक्सि अलेमाओ द्वारा बोल्ड किये गए। उन्होंने 291 गेंद में 19 चौकों की मदद से 160 रनों की पारी खेली। इसके तुरंत बाद विकास रंजन को फ्लेक्सि एलमाओ ने अपना शिकार बनाया। विकास रंजन 26 रन बना कर पवेलियन लौटे।
इसके बाद आशुतोष अमन और विवेक कुमार विकेट पर टिके और स्कोर को आगे बढ़ाया और अंतत: बिहार की पारी 112 ओवर में 326 रन बना कर ऑल आउट हो गई। आशुतोष अमन 43 गेंदों में 10 रन बना कर नाबाद रहे। विवेक ने 13 रन बनाये। गोवा की ओर से फ्लेक्सि एलेमाओ ने 74 र न देकर चार, लक्ष्य गर्ग ने 51 रन देकर 1, एच परव ने 44 रन देकर 1, दर्शन मिसल ने 64 रन देकर 1, अमित वर्मा ने 35 रन देकर 2, अमूल्य ने 33 रन देकर एक विकेट चटकाये।
गोवा की पारी की शुरुआत बिहार की अपेक्षा ठीक रही। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। 50 रन पर बिहार को पहला झटका बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने सुमिरन अमोनकर को आउट कर दिया। अभी टीम के स्कोर में छह रन जुटे थे कि आशुतोष अमन ने गोवा दूसरा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज एसके पटेल को आउट कर दिया। दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर गोवा ने 24 ओवर में 65 रन बना लिये थे। सुमिरन अमोनकर ने 17 और एसके पटेल ने 1 रन बनाये। आदित्य कौशिक 44 और अमूल्य 3 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने 4 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाये।