पटना। पटना शतरंज अकादमी के तत्वावधान में आगामी 27 दिसंबर से एमडीएस इंटरनेशनल स्कूल कंकड़बाग में लायंस क्लब पटना एन्थम 17वीं ‘चेस फॉर पीस’ अंडर 14 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 के बाद हो।
इस प्रतियोगिता में प्रथम छ: स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ हीं अंडर-6, अंडर- 8, अंडर-10 एवं अंडर-12 आयु वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी विशेष जानकारी के लिए पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन, सुधीर कुमार मिश्रा, बीएमपी बर्मा एवं राजेश रंजन से संपर्क करें।