भभुआ। अखलासपुर क्रिकेट कमेटी के तत्वावधान में चल रहे एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जिग जैग क्रिकेट क्लब बक्सर ने राइडर क्लब, गुलजारबाग को 20 रनों से पराजित किया।
जिग जैग क्रिकेट क्लब बक्सर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 146 रन बनाये। सामर्थ सिंह ने 36 गेंदों में 8 चौका व 5 छक्का की मदद 70 रन बनाये।
जवाब में गुलजारबाग की टीम 18.4 ओवर में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर चंद्रशेखर ने प्रदान किया। कल टारगेट एकेडमी मुगलसराय और एयरपोर्ट इलेवन भभुआ के बीच मैच खेला जायेगा।